संविधान का प्रारूप तैयार करने के लिए 29 अगस्त 1947 को प्रारूप
प्रारूप समिति |
* संविधान का प्रारूप Drafting committee तैयार करने के लिए 29
अगस्त 1947 को प्रारूप समिति का गठन किया गया , डॉ भीम राव
अम्बेडकर इसके अध्यक्ष थे |
* इसमें अध्यक्ष सहित कुल सात सदस्य थे |
1. km मुंशी ( बम्बई से निर्वाचित सदस्य )
2. मो. सदुल्लाह ( असम से , मुस्लिग़ लीग पार्टी )
3. B.M. मित्तल
4. कृष्णा सवामी अय्यर ( मद्रास से निर्वाचित निर्दलिये )
5. गोपाल सवामी अय्यर ( मद्रास से निर्वाचित )
6. D.P. खेतांत
7. डॉ भीम राव अम्बेडकर
NOTE :- B.M. मित्तल और D.P. खेतांत के स्थान पर क्रमश: एन राधव
राव और T.T. कृष्णा चारी का इसका सदस्य बनाया गया |
* प्रारूप समिति का प्रथम बैठक 30 अगस्त1947 को हुआ इसके बाद
संविधान के प्रारूप पार 114 दिन तक चर्चा हुई , इस दौरान प्रारूप का
तीन बार वाचन ( बहस ) किया गया |
1. 4 नवम्बर से 9 नवम्बर 1948 तक
2. 15 नवम्बर से 17 अक्टूबर1949
3. 14 नवम्बर से 26 नवम्बर 1949
प्रारूप समिति
* संविधान का विकाश तीन चरणों में हुआ |
1. 6 दिसम्बर1946 से 14 अगस्त1947
2. 15 अगस्त1947 से 26 नवम्बर 1947
3. 27 नवम्बर 1949 मार्च 1952
drafting committee
* सबसे नई संविधान – नेपाल
* सबसे पुराना लिखित संविधान – USA
* सबसे छोटा संविधान - USA
* सबसे बरा संविधान – भारत
अलिखित संविधान - ब्रिटेन , उत्तर कोरिया , इजराइल
उत्तर कोरिया की राजधानी - प्योंन-प्योंन
दक्षिण कोरिया की राजधानी - शियोल
उत्तर कोरिया , दक्षिण कोरिया की मुद्रा - वाँन
प्रारूप समिति ( drafting committee ) का कुछ बातें इस अर्तिकल में बताया गया है !
इससे भी पढ़ें -
इससे भी पढ़ें -
0 Comments